नोएडा:
नोएडा एक्सटेंशन में घर खरीदने वाले लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। ये सभी अपने बिल्डरों के कहने पर जुटे थे। बिल्डरों ने इसके लिए फ्लैट खरीदने वालों को एसएमएस भेजा था। प्रोटेस्ट मार्च में करीब ढाई हजार लोग साथ आए। अपने लिए समर्थन जुटाने के लिए बिल्डरों ने इन सभी फ्लैट खरीदनेवालों को sms किया था। ज़मीन वापस लौटाने के आदेश के कारण बिल्डर भी परेशान हैं और इन जगहों पर फ्लैट खरीदने वाले भी। ज़मीन अधिग्रहण विवाद अब नोएडा एक्सटेंशन से नोएडा पहुंच गया है। सेक्टर 74 में किसानों ने धरना दिया। उधर, एक्सटेंशन के शाहबेरी गांव के किसानों ने नोएडा अथॉरिटी के किसानों को ये कहकर सर्व नहीं करने दिया कि पहले ज़मीन उनके नाम हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा, एक्सटेंशन, फ्लैट