विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2011

नोएडा और ग्रेटर नोएडा भूमि अधिग्रहण, सुनवाई आज

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जजों की बेंच सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हुए भूमि अधिग्रहण को चुनौती देने वाली करीब 1000 याचिका पर सुनवाई करेगी।  ये याचिकाएं 38 गांवों के करीब 5000 किसानों की ओर से दाखिल की गईं हैं। किसानों ने लगभग 5000 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण को चुनौती दी है। अदालत एक−एक गांव के हिसाब से सुनवाई करेगी। सबसे पहले पतवाड़ी गांव के मामले की सुनवाई होगी। 29 अगस्त को पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की बेंच ने दस दिन के अंदर सरकार से सभी याचिकाओं पर अपना पक्ष रखने और याचिकाकर्तओं पर सरकार के जवाब पर पर अपना जवाब तीन दिन के अंदर दाखिल करने को कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोएडा, जमीन, इलाहाबाद, हाई कोर्ट, Noida, Land High Court