New Delhi:
दिल्ली हाईकोर्ट में हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली से सटे नोएडा के एक लड़के ने दावा किया है कि उसने दिल्ली पुलिस को बम धमाके की धमकी की जानकारी पखवाड़े भर पहले दी थी। लड़के मुताबिक 17 अगस्त को उसके मोबाइल पर 923453367472 नंबर से फोन आया था। कॉल करने वाले शख़्स ने दिल्ली में होने का दावा किया था। कॉल करने वाले दिल्ली में धमाका करने की धमकी दी थी। इस लड़के ने इंटरनेट के जरिए पता लगाया कि ये नंबर पाकिस्तान का है और इस्लमाबाद में कोई इसे इस्तेमाल कर रहा है। इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को दी गई जिसने आगे ये जानकारी दिल्ली पुलिस को देने का दावा किया लेकिन इस सूचना पर दिल्ली पुलिस ने आगे कोई कार्रवाई नहीं की। दिल्ली पुलिस ने उस शक्स से संपर्क करने की कोशिश भी नहीं की जिसे ये फोन आया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोएडा, पाकिस्तान, फोन, बम ब्लास्ट, धमकी