
छत्तीसगढ़ में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं के बीच राज्य के गृहमंत्री के कथित बेतुके बयान के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री से माफी मांगने के लिए कहा है।
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को लेकर राज्य के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने बयान दिया था कि बलात्कार की घटनाएं जानबूझकर नहीं होती है, बल्कि धोखे से हो जाती हैं।
पैकरा ने कहा कि राज्य में बलात्कार की घटना को लेकर राज्य सरकार चिंतित है तथा पुलिस अधिकारियों को ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई के लिए कहा है, जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। पैकरा ने बलात्कार के मामलों के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।
पैकरा के बयान बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा उन्हें मांफी मांगने के लिए कहा है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री ने बलात्कार को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। पैकरा को राज्य की जनता और महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं