विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2015

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ को चुनाव आयोग ने नहीं दिखाई ‘लाल झंडी’

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ को चुनाव आयोग ने नहीं दिखाई ‘लाल झंडी’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि चुनाव आयोग ने बिहार में लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम के प्रसारण पर लाल झंडी नहीं दिखाई है।

आयोग के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण पर अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय को कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने सितम्बर में मोदी के इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया था।

सूत्रों ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री को अपने इस कार्यक्रम में बिहार चुनाव की चर्चा या राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

आयोग ने 20 सितम्बर को भी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति दे दी थी। जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर बिहार चुनाव समाप्त होने तक इस कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, मन की बात, चुनाव आयोग, हरी झंडी, PM Narendra Modi, Mann Ki Baat, Election Commission, EC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com