विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

पीएम प्रत्याशी को लेकर भाजपा में कोई होड़ नहीं : राजनाथ सिंह

पीएम प्रत्याशी को लेकर भाजपा में कोई होड़ नहीं : राजनाथ सिंह
वाशिंगटन: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए किसी प्रकार की 'होड़' नहीं है और इस संबंध में कोई भी निर्णय पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही लेगा।

राजनाथ सिंह ने मीडिया के साथ बातचीत में बुधवार को कहा, भाजपा में एक प्रणाली के तहत यह निर्णय लिया जाता है कि प्रधानमंत्री या किसी राज्य के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में किसे पेश किया जाएगा। इस प्रकार के निर्णय लेने का उचित फोरम केवल केंद्रीय संसदीय बोर्ड है।

उन्होंने कहा, मैं बेशक केंद्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष हूं, लेकिन संसदीय बोर्ड पार्टी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में हमेशा सर्वसम्मति से निर्णय लेता है। राजनाथ ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश करने के संबंध में पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी देश के एक 'बहुत-बहुत लोकप्रिय' नेता हैं।

उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है कि पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे बनाया जाएगा। राजनाथ सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार आगामी आम चुनावों से पहले बड़े आर्थिक सुधार इसलिए नहीं कर सकी, क्योंकि भाजपा जैसी मुख्य विपक्षी पार्टियां संसद नहीं चलने दे रही हैं।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ऐसी बात नहीं है कि विगत नौ सालों में संसद नहीं चली है। वाशिंगटन में अपने प्रवास के दौरान राजनाथ ने अमेरिकी कॉरपोरेट सेक्टर के कई नेताओं से मुलाकात की और भारत के बारे में उनकी चिंताओं को सुना। अपनी बैठकों में राजनाथ ने व्यापक आव्रजन विधेयक में खासतौर पर एच-1 बी और एल 1 वीजा से संबंधित कुछ प्रावधानों पर भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की चिंताओं को सामने रखा।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को इसका निराकरण करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को बुरी तरह प्रभावित करेगा। एक सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि जहां तक असैनिक परमाणु दायित्व विधेयक का सवाल है, तो ऐसी खबरें थीं कि वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकियों को आश्वस्त किया था कि वह अमेरिका के साथ कुछ बातचीत करेंगे।

राजनाथ ने कहा, जहां तक असैनिक परमाणु दायित्व विधेयक पर हमारे रुख का सवाल है, तो जो कुछ भी किया जा रहा है, वह भारतीय संसद द्वारा पारित कानून के अनुसार किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, पीएम प्रत्याशी, भाजपा, बीजेपी, Narendra Modi, Rajnath Singh, PM Candidate, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com