फाइल फोटो
पणजी:
गोवा सरकार ने बुधवार को कहा कि बलात्कार का आरोप झेल रहे 'तहलका' पत्रिका के संस्थापक-संपाकद तरुण तेजपाल के खिलाफ मामला लड़ने में अब तक 'कोई खर्चा नहीं' हुआ है।
मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने सदन के पटल पर रखे लिखित जवाब में कहा, 'आज तक कोई खर्चा नहीं हुआ।' कांग्रेस के विधायक जेनिफर मॉनसेराटे ने तेजपाल के खिलाफ मामला लड़ने में अब तक हुए खर्च के बारे में सवाल पूछा था।
राज्य सरकार ने इस मामले में पैरवी के लिए पैनल में वरिष्ठ विशेष अभियोजक सरेश लोतलीकर, विशेष लोक अभियोजक फ्रांसिस्को तवोरा, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और अतिरिक्त सालिसिटर जनरल नीरज कुमार कौल जैसे वकीलों के नामों का जिक्र किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं