विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

मोदी से लगाव या परहेज नहीं : तोगड़िया

रांची: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से उन्हें न तो लगाव है और न ही कोई परहेज, वह तो केवल 100 करोड़ हिंदुओं के प्रति समर्पित हैं।

तोगड़िया ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में पूछे जाने पर उपरोक्त बात कही। ऐसा माना जाता है कि पिछले कुछ समय से मोदी और तोगड़िया के रिश्ते मधुर नहीं हैं, जिसके चलते विहिप ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री का खुलकर समर्थन नहीं किया था।

मोदी को हाल ही में भाजपा की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाये जाने पर तोगड़िया ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति या संगठन बीस करोड़ या 120 करोड़ लोगों की बात छोड़ कर सौ करोड़ हिंदुओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करेगा मैं उसके साथ हूं, अन्यथा मेरा उसे समर्थन नहीं हो सकता।’ उन्होंने दो टूक कहा कि वह किसी व्यक्ति में नहीं, बल्कि हिंदूवादी सिद्धान्तों में विश्वास करते हैं और जो भी इनका पालन और संरक्षण करेगा विहिप उसका समर्थन करेगी फिर चाहे वह कांग्रेस ही क्यों न हो।

तोगड़िया ने कहा कि भाजपा को यदि देश के हिंदुओं और विहिप जैसे संगठनों का समर्थन चाहिए तो उसे राष्ट्रहित और अखंड भारत की बात करनी चाहिए और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

मोदी के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर तोगड़िया ने कहा ‘मेरा व्यक्तिगत न किसी से राग है और न द्वेष, जो हिंदुओं के साथ खुलकर खड़ा है मैं उसके साथ हूं।’ उन्होंने उत्तराखंड में हाल में बादल फटने की विभीषिका से हुए नुकसान पर भारी अफसोस जताते हुए कहा कि इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, नरेंद्र मोदी, प्रवीण तोगड़िया, Praveen Togadiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com