
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की पटना में आयोजित रैली से पूर्व हुए शृंखलाबद्ध विस्फोटों की निंदा की और अपना मुंगेर का निर्धारित दौरा रद्द कर दिया।
यहां जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार कुमार ने पुलिस को तुरंत मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि जांच में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) की सहायता ली जाएगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार कुमार को अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन के लिए मुंगेर जाना था लेकिन पटना में हुए विस्फोटों को देखते हुए यह यात्रा रद्द कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार कुमार ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी फोन पर बात की और उन्हें विस्फोटों के बारे में जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला एक अणे मार्ग पर खड़ा था और उन्हें हवाई अड्डे के लिए रवाना होना था लेकिन उनकी यात्रा रद्द कर दी गई।
मुख्यमंत्री को मुंगेर से नालंदा जिले के राजगीर जाना था और वहां सोमवार से शुरू हो रहे जनता दल (यू) के सम्मेलन में भाग लेना था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं