यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सोनिया ने तेलंगाना के नेताओं से कहा, सीमांध्र के लोगों के खिलाफ कड़े शब्द नहीं बोलें

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तेलंगाना के नेताओं से कहा कि वे सीमांध्र की जनता से संपर्क बढ़ाएं और उनके खिलाफ सख्त भाषा का इस्तेमाल नहीं करें।

सोनिया ने तेलंगाना क्षेत्र के केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और प्रदेश के मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को यह नसीहत दी, जो अलग राज्य के गठन पर संसद की मंजूरी मिलने के बाद आभार जताने पहुंचे थे।

सोनिया से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री सर्वे सत्यनारायण और बलराम नाइक, लोकसभा और राज्यसभा के एक दर्जन सांसद तथा तेलंगाना से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश के मंत्री शामिल थे। एम कोडनडरम की अध्यक्षता वाली तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के सदस्यों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष से भेंट की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मुलाकात के बाद सांसद मधु गौड याक्षी ने संवाददाताओं को बताया कि सोनिया ने उनसे कहा कि जब कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता के साथ न्याय किया है, तो क्षेत्र के पार्टी नेताओं को सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमांध्र क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय नहीं हो।