विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

आधार के बायोमीट्रिक डाटा पर कोई साइबर हमला नहीं हुआ : यूआईडीएआई

वर्तमान में यूआईडीएआई के पास बेंगलूरू और मानेसर के छह हजार सर्वर में 114 करोड़ भारतीयों के डाटा हैं.

आधार के बायोमीट्रिक डाटा पर कोई साइबर हमला नहीं हुआ : यूआईडीएआई
प्रतीकात्‍मक फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
UIDAI ने डाटा के साइबर सुरक्षा निर्धारण के जुड़ी जानकारियां साझा नहीं की.
बेंगलूरू, मानेसर के छह हजार सर्वर में 114 करोड़ भारतीयों के डाटा सेव हैं.
UIDAI ने RTI के तहत पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही.
नई दिल्‍ली: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने सूचना के अधिकार के तहत पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा है कि आधार कार्ड धारकों के बायोमीट्रिक डेटा पर कोई साइबर हमला नहीं हुआ है. यूआईडीएआई ने हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए आधार डाटा के साइबर सुरक्षा निर्धारण के जुड़ी जानकारियां साझा करने से इनकार किया.

यूआईडीएआई ने कहा, 'आरटीआई कानून की धारा 8(1)(ए) के तहत इन सूचनाओं को साझा नहीं किया जा सकता, क्योंकि ये डेटा राष्ट्रीय संपदा हैं और इन्हें साझा करना यूआईडीएआई के सुरक्षा हित को प्रभावित कर सकता है'. वर्तमान में यूआईडीएआई के पास बेंगलूरू और मानेसर के छह हजार सर्वर में 114 करोड़ भारतीयों के डाटा हैं.

सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी (सीआईएस) ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि सरकारी पोर्टल से 13 करोड़ 50 लाख देशवासियों के आधार नंबर और व्यक्तिगत सूचनाएं लीक होने की आशंका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: