
2019 के चुनाव में मोदी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों पर घेरेगी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संयुक्त विपक्ष की ताकत बड़ी मुश्किल
राहुल गांधी में 2014 से काफी बदलाव
बेरोजगारी का मुद्दा कर सकता है परेशान
पीएम मोदी ने राहुल गांधी से कहा- हम आपकी आंखों में आंखें कैसे डाल सकते हैं, 20 बड़ी बातें
मोदी सरकार को परेशान कर सकते हैं ये मुद्दे
विपक्ष संसद में लगातार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रहा है. मोदी सरकार इन दोनों ही मोर्चों पर कुछ खास नहीं कर पाई है. सरकार की ओर से जो भी आंकड़े पेश किये जाते हैं वो हकीकत कोसों दूर नजर आते हैं. दूसरी ओर राफेल डील और बैंकिंग घोटाले के मुद्दों पर भी मोदी सरकार घिरी हुई नजर आती है. देश में विदेशी सौदों को हमेशा से ही शक नजर देखा जाता रहा है क्योंकि कई घोटाले इनसे जुड़कर सामने आ चुके हैं. मोदी सरकार बार इस डील को लेकर सफाई दे रही है और फ्रांस सरकार की ओर से भी बयान आया है लेकिन विपक्ष जनता के बीच जरूर ले जायेगा. दूसरी ओर बैंकिग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी, विजय माल्या एनडीए के शासनकाल के समय ही फरार हुये हैं.
VIDEO : जब पीएम मोदी से गले मिलने से पहले राहुल गांधी ने कहा- आपके लिए मैं 'पप्पू' हूं....
संयुक्त विपक्ष की ताकत
अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष के कई बड़े दल सदन में संयुक्त रूप से मोदी सरकार के सामने खड़े हुये. एसपी, एनसीपी के सदस्यों ने राहुल गांधी को भाषण के दौरान पूरा समर्थन दिया. विरोधी दलों की इसी ताकत को समझते हुये कांग्रेस यूपीए का कुनबा बढ़ाने में जुटी है. गोरखपुर, फूलपुर और कैराना के लोकसभा उपचुनाव में एकजुटता ने ही बीजेपी को हरा दिया था.
अविश्वास प्रस्ताव पर मोदी सरकार को एनडीए के बाहर से भी समर्थन मिला : अनंत कुमार
बदल गये हैं राहुल गांधी
2014 से अब राहुल गांधी में बड़ा बदलाव आ चुका है. अब वह सीधे पीएम मोदी पर प्रहार करते हैं औक आक्रामक शैली में सवाल-जवाब करते हैं. उनके भाषणों में पहले से ज्यादा पैनापन है और वह गुजरात चुनाव में भी बीजेपी के लिये मुश्किल खड़ी कर चुके हैं. अब उनके कई सवालों का बीजेपी के पास सीधा कोई जवाब नहीं है फिर चाहे वह बेरोजगारी, बैंकिग घोटाला, गोरक्षा के नाम पर हिंसा जैसे मुद्दे ही क्यों न हों.
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
शिवसेना ने दिखाये तेवर
कभी बीजेपी की सबसे निकट सहयोगी रही शिवसेना अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग से दूर रही. इतना ही नहीं उसने राहुल गांधी के भाषण की तारीफ भी की है. इससे साफ जाहिर है कि महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्य में शिवसेना इस बार बीजेपी के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं