प्रतीकात्मक तस्वीर...
पटना:
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि अगले महीने से पहले प्याज़ के दाम घटने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने राज्य सरकारों की नाकामी को इसके पीछे वजह बताया है।
रामविलास पासवान ने पटना में कहा, राज्य सरकारों ने जमाखोरों और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर ज़्यादा कार्रवाई नहीं की है। वहीं, इसका कोई जवाब खाद्य मंत्री के पास नहीं था कि जब प्याज़ का उत्पादन कम हुआ तो फिर एक्सपोर्ट की इजाज़त कैसे दी गई।
दरअसल, प्याज़ के आसमान छूते भाव फिलहाल काबू में आते नहीं दिख रहे हैं। प्याज़ का खुदरा या रिटेल भाव 60 रुपये प्रति किलो चल रहा है। अब आयात किया हुआ प्याज़ भी आना शुरू हो गया है, लेकिन प्याज़ की क़ीमतों में कोई फर्क नहीं दिख रहा है। वहीं, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दालों के दाम भी जल्द कम होने के आसार नहीं हैं।
रामविलास पासवान ने पटना में कहा, राज्य सरकारों ने जमाखोरों और ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर ज़्यादा कार्रवाई नहीं की है। वहीं, इसका कोई जवाब खाद्य मंत्री के पास नहीं था कि जब प्याज़ का उत्पादन कम हुआ तो फिर एक्सपोर्ट की इजाज़त कैसे दी गई।
दरअसल, प्याज़ के आसमान छूते भाव फिलहाल काबू में आते नहीं दिख रहे हैं। प्याज़ का खुदरा या रिटेल भाव 60 रुपये प्रति किलो चल रहा है। अब आयात किया हुआ प्याज़ भी आना शुरू हो गया है, लेकिन प्याज़ की क़ीमतों में कोई फर्क नहीं दिख रहा है। वहीं, खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दालों के दाम भी जल्द कम होने के आसार नहीं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्याज, प्याज के दाम, रामविलास पासवान, ब्लैक मार्केटिंग, जमाखोर, Onion, Onion Price, Onion Price Rise, Ram Vilas Paswan, Black Marketing, Onion Export, हिंदी खबर