विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2013

देश का नेतृत्व करने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं : उद्धव ठाकरे

देश का नेतृत्व करने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं : उद्धव ठाकरे
नरेंद्र मोदी को पीएम प्रत्याशी बनाने को लेकर एनडीए में विरोध की खबरों के बीच घटक दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ऐसा लगता है कि देश का नेतृत्व करने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। उद्धव की टिप्पणी को मोदी के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने को लेकर एनडीए में विरोध की खबरों के बीच इसके घटक दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा, ऐसा लगता है कि देश का नेतृत्व करने के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है।

शिवसेना प्रमुख की इस टिप्पणी को गुजरात के मुख्यमंत्री के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा है। इससे लगता है कि वह मोदी को लोकसभा के आगामी चुनाव के लिए एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की संभावना को लेकर खास उत्साहित नहीं हैं।

उद्योग मंडल 'एसोचैम के कार्यक्रम में उद्धव ने कहा, अगर आप विकास का घोषणा पत्र चाहते हैं, तो पहले मजबूत सरकार तो लाइए। कोई नहीं जानता कि देश कौन चला रहा है। देश को एक विश्वसनीय चेहरे की जरूरत है। क्या आप एक ऐसा चेहरा ढूंढ सकते हैं, जो इसके उपयुक्त हो? क्या आप एक भी (चेहरा) देख सकते हैं? चूंकि हम एक स्पष्ट चेहरा नहीं देख पा रहे हैं, तो हमें एक मजबूत सरकार चुननी चाहिए। अपने भाषण के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, हमारे पास कई विश्वसनीय लोग हैं। संयम रखिए। हम निश्चित तौर पर आपको वह चेहरा दिखाएंगे।

उद्धव ने एसोचैम कार्यक्रम के अपने भाषण में कहा कि देश की वर्तमान स्थिति के लिए वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दोष नहीं देना चाहते हैं, लेकिन साथ ही कहा कि यह कहना मुश्किल है कि देश को कौन चला रहा है। मोदी को एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर शिवसेना जब-तब आपत्ति जताती आई है। बाल ठाकरे ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शिवसेना ने हालांकि, कुछ दिन पहले कहा था कि मोदी को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है।

इशरत जहां मुठभेड़ को लेकर चल रहे विवाद और इस बारे में आईबी तथा सीबीआई के बीच मतभेद के संदर्भ में शिवसेना प्रमुख ने कहा कि मुठभेड़ को लेकर व्यर्थ का हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया, क्या आतंकवादी मारना अपराध है? गुंडे या अपराधी को मारना अपराध है? देश की सुरक्षा कैसे रहेगी?

यूपीए सरकार को हर क्षेत्र में पूर्णत: असफल बताते हुए उद्धव ने 2004 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर से 'इंडिया शाइनिंग' नारे का उल्लेख करते हुए कहा कि तब जनता ने उस नारे पर प्रश्नचिह्न लगाकर उससे असहमति जताई थी। उन्होंने कहा, अगर भारत तब शाइन नहीं कर रहा था, तो अब इसका क्या हाल है? अपने सीने पर हाथ रखते हुए शिवसेना प्रमुख ने अपने भाषण में कहा, अगली सरकार हमारे द्वारा बनाई जाएगी और निश्चित तौर पर वह वर्तमान सरकार से कई गुणा बेहतर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोदी, शिवसेना, प्रधानमंत्री उम्मीदवार, राजग, एनडीए, Uddhav Thackeray, Narendra Modi, Shiv Sena
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com