विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2012

भाजपा किसी से गठबंधन नहीं करेगी : गडकरी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोमवार को साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

मतगणना से एक दिन पहले पार्टी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हम न तो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और न ही समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेंगे।"

कांग्रेस को अवसरवादी राजनीतिक दल की संज्ञा देते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा में गुपचुप साठगांठ हुई है।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे मंगलवार को आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाजपा, BJP, गठबंधन, Nitin Gadkari, नितिन गडकरी