विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2012

बिहार के हर गांव में नहीं पहुंची बिजली तो 2015 में नहीं मांगूंगा वोट : नीतीश

बिहार के हर गांव में नहीं पहुंची बिजली तो 2015 में नहीं मांगूंगा वोट : नीतीश
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 66वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह प्रदेश में बिजली की स्थिति में सुधार नहीं ला सके, तो 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए लोगों के बीच नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की स्थिति को उन्होंने चुनौती के रूप में लिया है और प्रदेशवासियों से वादा किया है कि इसकी स्थिति को सुधारेंगे।

नीतीश ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में चाहे वह उत्पादन, संचरण, वितरण आदि हो, हर स्तर पर सुधार लाने के लिए प्रयत्नशील हैं और इसके लिए योजना बन रही है। उन्होंने कहा कि बरौनी थर्मल पावर इकाई को कोल लिंकेज मिल जाए, इसके लिए वह 2006 से प्रयासरत थे और अंतत: इसी महीने हमें अस्थायी कोल लिंकेज मिला है तथा अब हम 2014 तक बरौनी थर्मल पावर इकाई के विस्तारीकरण की योजना को पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने नबीनगर के किसानों को बिहार सरकार और एनटीपीसी की संयुक्त बिजली इकाई की स्थापना के लिए अपनी जमीन देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उक्त संयत्र पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि बाढ़ स्थित एनटीपीसी की इकाई के दूसरे चरण पूरा होने से 50 प्रतिशत बिजली मिलेगी और प्रथम चरण में अभी 25 प्रतिशत हिस्सा मिला है तथा और हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगे हुए हैं।

नीतीश ने कहा कि प्रदेश में निजी क्षेत्र में भी बिजली की इकाइयां लग रही हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले तीन-चार वर्षों में हम जरूर आत्मनिर्भर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य बिजली के मामले में आवश्यकता से अधिक होने का है, इसका इतना उत्पादन कर सकें कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के बाद देश के अन्य हिस्सों को पूरा करने में हम योगदान दें।

नीतीश ने कहा कि इसके लिए पारेषण लाइन, सब-ट्रांसमिशन लाइन एवं डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को ठीक करने के साथ 72 हजार किलोमीटर जर्जर तारों को बदलने की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है तथा ग्रिड, सबग्रिड, पावर सब-स्टेशन सभी पर काम जारी है। नीतीश ने कहा कि उन्होंने एक भी क्षण बर्बाद नहीं किया है और उनकी कोशिश रही है कि एक-एक पल का सदुपयोग करें और जनसेवा में लगाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, स्वतंत्रता दिवस, बिहार में स्वतंत्रता दिवस समारोह, Nitish Kumar, Independence Day, Independence Day Celebration In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com