विज्ञापन
This Article is From May 19, 2013

कीर्ति आजाद का आरोप, क्षेत्र का मुद्दा उठाया तो नीतीश ने झिड़क दिया

कीर्ति आजाद का आरोप, क्षेत्र का मुद्दा उठाया तो नीतीश ने झिड़क दिया
दरभंगा: बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया है कि दरभंगा जिला में एक समीक्षा बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश द्वारा उन्हें अपने क्षेत्र का मुद्दा उठाने पर झिड़क दिया।

आजाद ने बताया कि मुख्यमंत्री की सेवा यात्रा के दौरान सरकारी कर्मियों की उपस्थिति में शनिवार को जिले की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जब अपने संसदीय क्षेत्र में जल जमाव का मामला उठाया, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें दो बार झिडक दिया।

बीजेपी सांसद ने कहा कि जब उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र किया, तो मुख्यमंत्री ने क्रोधित होते हुए उन्हें शांत रहने को कहा। आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के अभद्र व्यवहार के बावजूद बैठक के दौरान उन्होंने दरभंगा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित केंद्र प्रायोजित अन्य योजनाओं को लागू किए जाने में विद्यमान खामियों को गिनाया।

बिहार में जेडीयू के साथ सत्ता में शामिल बीजेपी के सांसद आजाद ने प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में मौजूद खामियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार स्कूल और अस्पताल खोले जाने का दावा कर रही है, पर न तो पर्याप्त संख्या में शिक्षक और न ही डॉक्टरों की बहाली की गई है, ऐसे में स्कूल और अस्पताल सुचारू रूप से कैसे कार्य कर सकेंगे।

वहीं बिहार विधान परिषद सदस्य जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने आजाद द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए रविवार को कहा कि आजाद को इस बात का सलीका नहीं है कि मुख्यमंत्री से कैसे बात की जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, कीर्ति आजाद, सेवा यात्रा, बिहार मुख्यमंत्री, जेडीयू, Nitish Kumar, Kirti Azad, Bihar Chief Minister, JDU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com