यह ख़बर 18 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनडीए में सर्वसम्मति बनाने पर जोर : नीतीश

खास बातें

  • उनका कहना है कि एनडीए का प्रत्याशी आम सहमति के आधार पर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीए संगमा और प्रणब मुखर्जी से उनके अच्छे संबंध हैं।
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि एनडीए में अभी इस मुद्दे पर मंथन चल रहा है। उनका कहना है कि एनडीए का प्रत्याशी आम सहमति के आधार पर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीए संगमा और प्रणब मुखर्जी से उनके अच्छे संबंध हैं।

उनका कहना है कि पीएम मनमोहन सिंह ने उनसे इस मुद्दे पर बात की थी और प्रणब के समर्थन की बात कही थी। प्रणब मुखर्जी ने भी उनसे समर्थन की मांग की थी। जहां तक पीए संगमा का सवाल है उनका कहना था कि अभी तक उनका फोन नहीं आया है। और अगर संगमा का फोन आएगा तब वह उनसे बात करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव पर पहली बार अपनी राय एक संवाददाता सम्मेलन में रखी।