विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2012

एनडीए में सर्वसम्मति बनाने पर जोर : नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव पर कहा कि एनडीए में अभी इस मुद्दे पर मंथन चल रहा है। उनका कहना है कि एनडीए का प्रत्याशी आम सहमति के आधार पर तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीए संगमा और प्रणब मुखर्जी से उनके अच्छे संबंध हैं।

उनका कहना है कि पीएम मनमोहन सिंह ने उनसे इस मुद्दे पर बात की थी और प्रणब के समर्थन की बात कही थी। प्रणब मुखर्जी ने भी उनसे समर्थन की मांग की थी। जहां तक पीए संगमा का सवाल है उनका कहना था कि अभी तक उनका फोन नहीं आया है। और अगर संगमा का फोन आएगा तब वह उनसे बात करेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव पर पहली बार अपनी राय एक संवाददाता सम्मेलन में रखी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, Presidential Election, राष्ट्रपति चुनाव पर नीतीश कुमार