नई दिल्ली:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनावों से पहले राजग की रणनीति पर चर्चा की।
कुमार जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक में शामिल होने आए हैं। इस बैठक में पार्टी के कई प्रदेश प्रमुखों ने भाजपा द्वारा उत्पीड़न और नजरअंदाज किए जाने की शिकायत की।
रात्रिभोज पर बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने दोनों दलों के बीच समन्वय में सुधार करने के तरीकों पर चर्चा की।
कुमार के साथ पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि ‘मित्र’ भाजपा को छोड़कर ‘शत्रु’ कांग्रेस के साथ जुडने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने अन्य दलों को जोड़ने की राजग की योजना के बारे में भी चर्चा की।
पार्टी की बैठक के पहले दिन जदयू ने स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर उसे आपत्ति है लेकिन वह राजग को नहीं छोड़ना चाहती और वह भाजपा को प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए समयसीमा का दबाव नहीं बनाएगी।
कुमार जदयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं परिषद की बैठक में शामिल होने आए हैं। इस बैठक में पार्टी के कई प्रदेश प्रमुखों ने भाजपा द्वारा उत्पीड़न और नजरअंदाज किए जाने की शिकायत की।
रात्रिभोज पर बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने दोनों दलों के बीच समन्वय में सुधार करने के तरीकों पर चर्चा की।
कुमार के साथ पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी मौजूद थे जिन्होंने कहा कि ‘मित्र’ भाजपा को छोड़कर ‘शत्रु’ कांग्रेस के साथ जुडने का कोई प्रश्न ही नहीं है।
माना जा रहा है कि बैठक के दौरान कुमार और सिंह ने अन्य दलों को जोड़ने की राजग की योजना के बारे में भी चर्चा की।
पार्टी की बैठक के पहले दिन जदयू ने स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने पर उसे आपत्ति है लेकिन वह राजग को नहीं छोड़ना चाहती और वह भाजपा को प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए समयसीमा का दबाव नहीं बनाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं