यह ख़बर 16 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

हफ्तेभर की पाकिस्तान यात्रा के बाद वतन लौटे नीतीश कुमार

खास बातें

  • पाकिस्तान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, नवाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की।
लाहौर/वाघा बॉर्डर:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हफ्तेभर की पाकिस्तान यात्रा के बाद देश लौट आए हैं। वह दुबई के रास्ते गए थे, लेकिन लौटे वाघा बॉर्डर के रास्ते हैं। पाकिस्तान यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, नवाज शरीफ और इमरान खान से भी मुलाकात की। जरदारी ने उनके सम्मान में दिवाली के मौके पर एक डिनर का भी आयोजन किया था।

पंजाब प्रांत के मंत्री चौधरी गफूर और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कुमार और उनके प्रतिनिधिमंडल को वाघा सीमा पर विदा किया।

वाघा सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुमार ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि एक-दूसरे के यहां प्रतिनिधिमंडल का आना-जाना अच्छी बात है और इससे दोनों पक्षों के बीच संबंध सुधरेगा।

उन्होंने कहा, युद्ध समस्याओं का समाधान नहीं है, बल्कि हमें लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना चाहिए। इससे पहले पीएमएल-एन के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बिहार में संस्थागत सुधार शुरू करने, कानून की सर्वोच्चता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने, बुनियादी ढांचा प्रदान करने तथा आर्थिक वृद्धि तेज करने को लेकर कुमार की प्रशंसा की।

शरीफ ने अपने निवास पर कुमार और उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के लिए भोज दिया और इस दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सभी विवादों के हल का आह्वान किया ताकि सीमापार के लोगों के लिए सकारात्मक माहौल बने। शरीफ ने कहा, प्रतिनिधिमंडल का एक-दूसरे के यहां आना-जाना और भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़ते व्यापार संबंध इस क्षेत्र की प्रगति एवं स्थायित्व के लिए आवश्यक है।