नई दिल्ली:
बिहार के लोग अगर एक दिन भी काम करना बंद कर दें तो देश की राजधानी दिल्ली ठहर जाएगी। बिहार की स्थापना के 100 साल होने पर नीतीश ने यह बात कही। नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में बिहारी आबादी 20 फीसदी है और बिहार के लोग यहां की अर्थव्यवस्था में अच्छा खासा योगदान देते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहारी किसी पर भी बोझ नहीं है और अब तो पंजाब के बड़े किसान और व्यापारी भी श्रमिकों की कमी की शिकायत कर रहे हैं और यह कमी इसलिए आई है क्योंकि लोगों को अब बिहार में ही काम मिलने लगा है।
नीतीश कुमार ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि यूपी−बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर भीख मांगते हैं।
दिल्ली में आयोजित इस कायर्क्रम को बिहार राज्य की स्थापना के 100 साल पूरे हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया।
नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहारी किसी पर भी बोझ नहीं है और अब तो पंजाब के बड़े किसान और व्यापारी भी श्रमिकों की कमी की शिकायत कर रहे हैं और यह कमी इसलिए आई है क्योंकि लोगों को अब बिहार में ही काम मिलने लगा है।
नीतीश कुमार ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि यूपी−बिहार के लोग दूसरे राज्यों में जाकर भीख मांगते हैं।
दिल्ली में आयोजित इस कायर्क्रम को बिहार राज्य की स्थापना के 100 साल पूरे हो जाने के मौके पर आयोजित किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं