नई दिल्ली:
बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को नागपुर तलब किया है। सदानंद गौड़ा मंगलवार को नागपुर के लिए रवाना होंगे। यह मुलाक़ात पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक की राजनीति में मची उथल−पुथल को देखते हुए हो रही है। इस मुलाक़ात में रेड्डी बंधुओं के करीबी बी श्रीरामुलू के इस्तीफे, रेड्डी बंधुओं के घर पर सीबीआई के छापों और जनार्दन रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद के हालात पर चर्चा होगी। गैरकानूनी खुदाई के आरोप में बीजेपी नेता और खनन माफिया जनार्दन रेड्डी के ठिकानों पर सोमवार को सीबीआई ने छापे मारे थे। छापे के बाद रेड्डी को गिरफ्तार कर हैदराबाद ले जाया गया जहां सीबीआई की अदालत में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं