निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर तंज, 'हमारा अमृतकाल आपका राहुकाल है'

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राहुकाल वह है, जो G-23 कहलाता है. हमारा अमृतकाल, उनका राहुकाल है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर बाहर निकल रहे हैं, यही राहु काल है.

निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर तंज, 'हमारा अमृतकाल आपका राहुकाल है'

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्तमंत्रीनिर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)ने आज राज्यसभा में आम बजट पर बहस का विस्तार से जवाब दिया.  एक सांसद द्वारा ये अमृतकाल नहीं, राहुकाल है' का तंज कसने पर भी वित्तमंत्री ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हमारा अमृतकाल आपका राहुकाल है.  उन्होंने विपक्ष पर यूपीए काल के दौरान हुए कई बड़े घोटालों के लिए निशाना साधा और साथ ही पीएम मोदी सरकार के द्वारा लाई गई कई योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जवाब दिया. 

यूपीए शासन के दौरान हुए बड़े घोटालों की चर्चा करते हुए निर्मला सीतारमण ने उसे देश के लिए राहुकाल बताया.उन्होंने कहा कि राहुकाल तब था, जब एक मौजूदा प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति से मिलने वाले थे और उन्होंने जो विधेयक पारित किया था वह मीडिया के सामने फाड़ दिया गया था. राहुकाल वह है, जो G-23 कहलाता है. हमारा अमृतकाल, उनका राहुकाल है. पार्टी के वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़कर बाहर निकल रहे हैं, यही राहु काल है. कोई आश्चर्य नहीं कि कांग्रेस पार्टी जो राहुकाल का सामना कर रही है, उसे 44 सीटें मिल रही हैं और वह इससे बाहर नहीं निकल पा रही है. जिन राज्यों में कांग्रेस शासन में है, राहुकाल वहां है, जहां ये कहते हैं, "लड़की हूं, लड़ सकती हूं"... लेकिन राजस्थान में लड़कियां नहीं लड़ पा रही हैं. हर दिन वहां कुछ कांड हो रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com