रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकास के गुजरात मॉडल का मजाक उड़ाने पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
अहमदाबाद:
रक्षा मंत्री और भाजपा नेता निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर ‘विकास के गुजरात मॉडल’ का मजाक उड़ाए जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को ‘विकास’ को गंभीरता से लेना चाहिए और इसे कतई भी कमजोर नहीं करना चाहिए.
यहां एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात में भाजपा के चुनाव अभियान की सह प्रभारी सीतारमण ने कहा कि वह विपक्ष द्वारा गुजरात मॉडल का उपहास उड़ाए जाने से ‘‘निराश’’ हैं. उन्होंने कहा,‘‘ विकास का गुजरात मॉडल आजमाया और परखा गया मॉडल है और कई अन्य राज्यों में इसे दोहराया गया है. कांग्रेस अब जानबूझकर या अनजाने में ‘विकास’ को कमजोर कर रही है. मैं ‘विकास’ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से निराश हूं.’’
VIDEO : विकास को लेकर राहुल के तेवर
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ टेलीविजन पर एक बहस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने पूरे देश में स्वीकार किए गए विकास मॉडल का मजाक बनाने के लिए विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया.
(इनपुट भाषा से)
यहां एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गुजरात में भाजपा के चुनाव अभियान की सह प्रभारी सीतारमण ने कहा कि वह विपक्ष द्वारा गुजरात मॉडल का उपहास उड़ाए जाने से ‘‘निराश’’ हैं. उन्होंने कहा,‘‘ विकास का गुजरात मॉडल आजमाया और परखा गया मॉडल है और कई अन्य राज्यों में इसे दोहराया गया है. कांग्रेस अब जानबूझकर या अनजाने में ‘विकास’ को कमजोर कर रही है. मैं ‘विकास’ के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान से निराश हूं.’’
VIDEO : विकास को लेकर राहुल के तेवर
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ टेलीविजन पर एक बहस कार्यक्रम के दौरान रक्षा मंत्री ने पूरे देश में स्वीकार किए गए विकास मॉडल का मजाक बनाने के लिए विपक्षी पार्टी पर आरोप लगाया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं