विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2013

ओडिशा के अस्पताल में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत

ओडिशा के अस्पताल में 24 घंटे में नौ नवजात शिशुओं की मौत
भुवनेश्वर: ओडिशा के बुर्ला के वीएसएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 24 घंटे में नौ नवजात बच्चों की मौत हो गई। ओडिशा सरकार ने बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मीकांत दास ने कहा, शुक्रवार सुबह से अस्पताल के नवजात शिशु संबंधी देखरेख केंद्र में नौ बच्चों की मौत हो गई। इन सभी बच्चों को मशीन पर रखा गया था, क्योंकि इनका जन्म समय से पहले हुआ था। उन्होंने अस्पताल की लापरवाही के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि ज्यादातर बच्चे जन्म के समय से ही गंभीर रूप से बीमार थे, उनका वजन कम था, खून की कमी थी और सांस लेने में समस्या थी।

दास ने कहा कि एक बच्चे का वजन केवल 560 ग्राम था और इतने कम समय में मौतों का होना केवल संयोग है। उन्होंने कहा, हालांकि मामले की जांच की जा रही है और मैंने शिशु विभाग से तत्काल एक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।

बच्चों के अभिभावकों और क्षेत्र के लोगों ने हालांकि अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए। राज्य के स्वास्थ्य सचिव पीके महापात्र ने संवाददाताओं से कहा, हमने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम अस्पताल भेजी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा में बच्चों की मौत, अस्पताल में नवजात की मौत, ओडिशा अस्पताल, New Born Babies Died, Odisha Hospital
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com