सांकेतिक तस्वीर
नागपुर:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नौ दुर्दांत नक्सलियों ने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलियों के इस आत्मसमर्पण को नक्सल विरोधी अभियान के लिए उत्साहजनक माना जा रहा है। इन नक्सलियों पर 46 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक संभागीय समिति सदस्य सुनील रामजी मत्तामी भी है, जिसपर अकेले 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हथियार डालने वाले इन नक्सलियों में दो सैक्सन कमांडर और तीन महिलाएं शामिल हैं।
गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार सैक्सन कमांडर शिवा सत्तू भीम राजू नारोट और उसकी पत्नी राखी रेखा तिम्मा पर आठ-आठ लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। टिप्पागढ़ दलम की सदस्य मीरा देव नारोट पर चार लाख रुपये का ईनाम था।
आत्मसमर्पण करने वाले अन्य विद्रोहियों में गट्टा दलम की सदस्य कमला, उर्फ रामनी राजी हिडको, डोडगे तुगे आत्रम, मंगू एड्रू मत्तामी, सोमी लाबू मुडी अतलामी और लक्ष्मण उर्फ लालू सोमा नारोट शामिल हैं। हर पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम था।
पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक संभागीय समिति सदस्य सुनील रामजी मत्तामी भी है, जिसपर अकेले 16 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। हथियार डालने वाले इन नक्सलियों में दो सैक्सन कमांडर और तीन महिलाएं शामिल हैं।
गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार सैक्सन कमांडर शिवा सत्तू भीम राजू नारोट और उसकी पत्नी राखी रेखा तिम्मा पर आठ-आठ लाख रुपये का ईनाम रखा गया था। टिप्पागढ़ दलम की सदस्य मीरा देव नारोट पर चार लाख रुपये का ईनाम था।
आत्मसमर्पण करने वाले अन्य विद्रोहियों में गट्टा दलम की सदस्य कमला, उर्फ रामनी राजी हिडको, डोडगे तुगे आत्रम, मंगू एड्रू मत्तामी, सोमी लाबू मुडी अतलामी और लक्ष्मण उर्फ लालू सोमा नारोट शामिल हैं। हर पर दो-दो लाख रुपये का ईनाम था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र, गढ़चिरौली, दुर्दांत नक्सली, आत्मसमर्पण, नक्सल विरोधी अभियान, Dreaded Naxals, Surrender, Garhchirauli, Maharashtra