चार घोड़ों पर दो सवार : निहंग सिखों ने 'बंदी छोड़ दिवस' पर दिखाए ऐसे-ऐसे करतब, देखें VIDEO

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस(Bandi Chhor Divas) मनाया गया. इस मौके पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी की कलाबाजियां दिखाईं.

चार घोड़ों पर दो सवार : निहंग सिखों ने 'बंदी छोड़ दिवस' पर दिखाए ऐसे-ऐसे करतब, देखें VIDEO

अमृतसर में मनाया गया बंदी छोड़ दिवस

अमृतसर:

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस(Bandi Chhor Divas) मनाया गया. इस मौके पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी की कलाबाजियां दिखाईं. इसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में निहंग सिख घुड़सवारी का हुनर ​​दिखाते हुए दिख रहे हैं.

लड़की का पैसों से भरा पर्स ले उड़ा पक्षी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सिख घोड़ों पर खड़े होकर सवारी कर रहे हैं और कुछ बैठ कर कलाबाजियां दिखा रहे हैं. वहीं भीड़ इनका उत्साह बढ़ा रही है. बता दें कि सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद जी को ग्वालियर किले से रिहा किया गया था. उसी दिन को याद करते हुए बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com