पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को बंदी छोड़ दिवस(Bandi Chhor Divas) मनाया गया. इस मौके पर निहंग सिखों ने घुड़सवारी की कलाबाजियां दिखाईं. इसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये थे. इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में निहंग सिख घुड़सवारी का हुनर दिखाते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH | Nihang Sikhs demonstrated their horse riding skills during 'Bandi Chhor Divas' celebrations in Amritsar, Punjab on November 5 pic.twitter.com/oGhDMAypkG
— ANI (@ANI) November 5, 2021
लड़की का पैसों से भरा पर्स ले उड़ा पक्षी, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सिख घोड़ों पर खड़े होकर सवारी कर रहे हैं और कुछ बैठ कर कलाबाजियां दिखा रहे हैं. वहीं भीड़ इनका उत्साह बढ़ा रही है. बता दें कि सिखों के छठे गुरु हरगोबिंद जी को ग्वालियर किले से रिहा किया गया था. उसी दिन को याद करते हुए बंदी छोड़ दिवस मनाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं