विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2014

नक्सल-प्रभावित इलाकों के हवाईअड्डों पर जल्द हो सकेगी नाइट लैंडिंग

नक्सल-प्रभावित इलाकों के हवाईअड्डों पर जल्द हो सकेगी नाइट लैंडिंग
नई दिल्ली:

जल्द ही नक्सल-प्रभावित जगदलपुर इलाके के हवाईअड्डे पर नाइट लैंडिंग (रात के वक्त विमान उतारना) की सुविधा शुरू की जाएगी। एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लिखा है कि जल्द से जल्द यह सेवा शुरू की जाए।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दरअसल, जगदलपुर में अभी तक नाइट लैंडिंग न होने के कारण सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतें आती थीं, इसीलिए यह फैसला लिया गया..." अधिकारी के अनुसार, "नक्सल-प्रभावित सभी इलाकों में जिला कलेक्टरों को यह क्लियरेंस दी गई है कि वे अपने इलाकों में नाइट लैंडिंग को ऑपरेशनल बनाएं, और इसमें जो खर्च होगा, वह केंद्र सरकार सिक्योरिटी रिलेटेड एक्सपेंडिचर्स स्कीम के तहत वापिस कर देगी..."

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जब सुकमा में नक्सली हमला हुआ था, नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने के कारण सुरक्षाबल वहां से घायल जवानों को नहीं उठा पाए थे। इस बात की काफी आलोचना भी हुई थी, और यही वजह है कि गृह मंत्रालय ने इसे जल्द लागू करने का फैसला लिया है। सुकमा में हुए हमले के बाद गृह मंत्रालय ने एक समिति बनाई थी, जिसने सुझाव दिया कि नाइट लैंडिंग की सेवा जगदलपुर के अलावा दंतेवाड़ा, नारायणपुर और सुकमा में भी शुरू की जानी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नक्सल-प्रभावित इलाके, जगदलपुर हवाईअड्डा, नाइट लैंडिंग की सुविधा, दंतेवाड़ा हवाईअड्डा, Night Landing, Naxal-affected Areas, Jagdalpur Airport