सलविंदर सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
NIA की टीम जिस वक्त एसपी सलविंदर सिंह के घर पहुंची उस समय वह दिल्ली में था। NIA के दफ़्तर में बैठा था। NIA के अफ़सरों ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि छापामारी ये पता लगाने के लिए हो रही है कि क्या सलविंदर अपने रसूख का इस्तेमाल कर कहीं नशे या सोने की तस्करी तो नहीं कर रहा था।
एनआईए को शक है कि क्या अनजाने में सलविंदर सिंह ने सीमा पार बैठे आतंकवादियों की मदद तो नहीं की थी। NIA को सलविंदर की गाड़ी से जो वॉकी टॉकी मिला है उसे सीएफएसएल भेज दिया गया है।
एयरफ़ोर्स बेस में सभी कर्मचारियों की गिनती हो गई है, लेकिन बेस में काम करने वाले कुछ लोगों से अभी पूछताछ हो रही है। वैसे हमले के तीन हफ़्ते बाद भी NIA अभी तक बुनियादी सवालों के जवाब नहीं खोज पाई है। उसके ऊपर उसने जाँच का दायरा बहुत बढ़ा लिया है।
उधर, पठानकोठ के पास बामियाल इलाक़े में ताश पोस्ट के पास BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक़ तीन घुसपैठिए कोहरे का फ़ायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कर रहे थे। घटना के बाद फ़्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कराने के आरोप से साफ़ इनकार किया। जबकि BSF का कहना है कि जब घुसपैठ हो रही थी तो पाकिस्तानी रेंजर बैकअप फ़ायर कर रहे थे।
इधर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय को लगातार इन्पुट्स मिल रहे हैं कि पठानकोठ हमले की तर्ज़ पर कोई बड़ा हमला हो सकता है। इसीलिए देशभर में सभी वाइटल इन्स्टालेशंस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ख़ास कर नूक्लीअर इन्स्टालेशंस पर।
एनआईए को शक है कि क्या अनजाने में सलविंदर सिंह ने सीमा पार बैठे आतंकवादियों की मदद तो नहीं की थी। NIA को सलविंदर की गाड़ी से जो वॉकी टॉकी मिला है उसे सीएफएसएल भेज दिया गया है।
एयरफ़ोर्स बेस में सभी कर्मचारियों की गिनती हो गई है, लेकिन बेस में काम करने वाले कुछ लोगों से अभी पूछताछ हो रही है। वैसे हमले के तीन हफ़्ते बाद भी NIA अभी तक बुनियादी सवालों के जवाब नहीं खोज पाई है। उसके ऊपर उसने जाँच का दायरा बहुत बढ़ा लिया है।
उधर, पठानकोठ के पास बामियाल इलाक़े में ताश पोस्ट के पास BSF ने एक घुसपैठिए को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक़ तीन घुसपैठिए कोहरे का फ़ायदा उठाकर भारत में घुसपैठ कर रहे थे। घटना के बाद फ़्लैग मीटिंग में पाकिस्तान ने भारत में घुसपैठ कराने के आरोप से साफ़ इनकार किया। जबकि BSF का कहना है कि जब घुसपैठ हो रही थी तो पाकिस्तानी रेंजर बैकअप फ़ायर कर रहे थे।
इधर, केन्द्रीय गृह मंत्रालय को लगातार इन्पुट्स मिल रहे हैं कि पठानकोठ हमले की तर्ज़ पर कोई बड़ा हमला हो सकता है। इसीलिए देशभर में सभी वाइटल इन्स्टालेशंस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है ख़ास कर नूक्लीअर इन्स्टालेशंस पर।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं