New Delhi:
समझौता ट्रेन ब्लास्ट मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी ने पंचकुला की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया। इसमें असीमानंद को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एनआईए के मुताबिक असीमानंद ने ही अजमेर ब्लास्ट की साज़िश रची थी। इस मामले में एनआईए ने अजमेर धमाके के आरोपी लोकेश शर्मा को सह-आरोपी बनाया है जबकि तीन अन्य आरोपियों संदीप डांगे रामचंद्र कालसांगरे और अश्विन चौहान को पहले ही भगोड़ा घोषित कर चुकी है। साध्वी ऋतंभरा को सप्लीमेंटरी चार्जशीट में नामजद किया जा सकता है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। मामले की अगली सुनवाई एक जुलाई को होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
असीमानंद, चार्जशीट, दाखिल, एनआईए