देहरादून:
उत्तराखंड भीषण प्राकृतिक आपदा से अभी उबर भी नहीं पाया है कि एक ओर खतरा राज्य के ऊपर मंडरा रहा है। जानकारी मिली है कि सतोपंथ ग्लेशियर के पास एक झील बन गई है, जो बद्रीनाथ और उसके आसपास के इलाकों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस झील की वजह से बद्रीनाथ, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और चमोली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चमोली के जिलाधिकारी एसए मरुगेषन के मुताबिक स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और ग्लेशियर की जद में आने वाले पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं राज्य में बारिश का कहर अभी भी जारी है। गुरुवार को बारिश के चलते भूस्खलन में नैनीताल में छह लोगों की मौत हो गई। भीषण बाढ़ के बाद पूरे राज्य में राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत कार्यों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस झील की वजह से बद्रीनाथ, जोशीमठ, कर्णप्रयाग और चमोली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चमोली के जिलाधिकारी एसए मरुगेषन के मुताबिक स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और ग्लेशियर की जद में आने वाले पूरे इलाके को अलर्ट पर रखा गया है।
वहीं राज्य में बारिश का कहर अभी भी जारी है। गुरुवार को बारिश के चलते भूस्खलन में नैनीताल में छह लोगों की मौत हो गई। भीषण बाढ़ के बाद पूरे राज्य में राहत और बचाव का काम जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से राहत कार्यों में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड बाढ़, उत्तराखंड आपदा, सतोपंथ ग्लेशियर, उत्तराखंड राहत कार्य, Uttarakhand Floods, Uttarakhand Calamity, Satopanth Glacier