इन दिनों हर तरफ दिवाली के त्योहार की रौनक दिखाई दे रही है. बाजारों में हर तरफ मिट्टी के दिए, सजावटी सामान और मोमबत्तियों की दुकानें सज गईं हैं. ऐसे में चंडीगढ़ के कुछ दिव्यांग छात्रों ने भी ऐसे ही व्वयसाय की शुरुआत की है.चंडीगढ़ की संस्था के कुछ दिव्यांग छात्र भी त्योहारों के इस मौसम में मिट्टी के दिए, सजावटी सामान और मोमबत्तियां बना रहे हैं. इनके बनाए गए सामान को देखकर आप बिल्कुल भी ये नहीं कह पाएंगे कि इन्हें दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया होगा.
We have 172 children, they are working from home. We have 68 students above 18. They are given vocation, as per their interest & potential. Our vocations are for reasons & for seasons. India is a land of festivals & we are always ready for them: Sangita, Vice Principal, SOREM https://t.co/LgbgWlRlwh pic.twitter.com/AAMangbcQO
— ANI (@ANI) October 31, 2020
चंडीगढ़ की ऐसी ही एक संस्था SOREM की वाइस प्रिंसिपल संगीता ने बताया, कि हमारी संस्था में 172 बच्चे हैं, जो घर से काम कर रहे हैं. और हमारी संस्था में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 68 छात्र हैं. उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार उन्हें व्यवसाय दिया जाता है. हमारा व्यवसाय त्योहारों के मुताबिक चलतता है. भारत त्योहारों का देश है और हम उनके लिए हमेशा तैयार हैं. तस्वीरों में प खुद भी देख सकते हैं कि न छात्रों ने कितने सुंदर और तरह-तरह के सामान तैयार किए हैं. जो किसी को भी तुरंत पसंद आ जाएगा.
Disney+ Hotstar, Netflix और Prime Video पर दिवाली इंटरटेंनमेंट के लिए आ रही हैं ये फिल्में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं