विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

दारुल उलूम का नया फतवा : 'भारत माता की जय' बोलना मुसलमानों के लिए ठीक नहीं

दारुल उलूम का नया फतवा : 'भारत माता की जय' बोलना मुसलमानों के लिए ठीक नहीं
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: भारत माता की जय को लेकर चल रही बहस जैसे ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही। अब दारुल उलूम के मुफ़्तियों का नया फतवा सामने आया है जिसके मुताबिक ये कहा जा रहा है कि भारत माता की जय बोलना उनके लिए उचित नहीं है।

हालांकि दारुल उलूम से चले ऐसे फतवे पर इस्लामी दुनिया में ही सवाल खड़े होने लगे हैं। पहले भी जब असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया था तब जावेद अख़्तर और कई दूसरे लोग उसके ख़िलाफ़ खड़े हो गए थे। इस बार भी इस फतवे पर सवाल उठ रहे हैं। दारुल उलूम का कहना है, ये नारा उनके लिए जायज़ नहीं है। हालांकि उनका साफ़ कहना है कि वो एक मज़बूत भारत और भारतीयता के हिमायती हैं।

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में कहा था कि "भारत माता की जय" नारा किसी पर थोपा नहीं जा सकता। पिछले दिनों ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कह दिया था कि वह आरएसएस के कहने से कभी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत माता की जय, दारुल उलूम, Bharat Mata Ki Jai, Darul Ulum