विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2021

कोलकाता में कोविड के नए मामले 24 घंटे में दोगुने, बंगाल में संक्रमण दर 5.47 फीसदी

कोलकाता में बुधवार को 540 नए मामले सामने आए थे. पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में करीब छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए और राज्य में 2,128 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को 1,089 मामले दर्ज किए गए थे. 

कोलकाता में कोविड के नए मामले 24 घंटे में दोगुने, बंगाल में संक्रमण दर 5.47 फीसदी
पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर 2.84 प्रतिशत था जो बुधवार को बढ़कर 5.47 प्रतिशत हो गया.
कोलकाता:

कोलकाता (Kolkata) में कोविड​​​​-19  के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गई और महानगर में गुरुवार को 1,090 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.  कोलकाता में बुधवार को 540 नए मामले सामने आए थे. पश्चिम बंगाल (West Bengal)  में करीब छह महीने के बाद 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए और राज्य में 2,128 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को 1,089 मामले दर्ज किए गए थे. 

हर जगह कोविड प्रतिबंध नहीं लगा सकते, यह अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकता है: ममता बनर्जी

राज्य की संक्रमण दर बुधवार को 2.84 प्रतिशत थी जो बढ़कर 5.47 प्रतिशत हो गई.  राज्य में अब तक कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमण के 16,35,034 मामले सामने आए हैं.  राज्य में 12 और मरीजों की मौत हुयी जिससे मृतकों की कुल संख्या 19,757 हो गई.  पिछले 24 घंटों में 1,067 लोग इस बीमारी से ठीक हुए.  राज्य में अभी 8,776 मरीज उपचाराधीन हैं.

पश्चिम बंगाल : कोरोना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही स्कूल के 29 छात्रों में संक्रमण की पुष्टि

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com