विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2020

कोरोना के नए मामले एक तिहाई रह गए, दिल्ली समेत 3 राज्यों से भी मिले सुखद संकेत

Coronavirus cases India :महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक 3837, दिल्ली (Delhi) में 3726  और केरल (Kerala)  में 3382 मामले आए. जबकि एक-दो हफ्ते पहले ही इन राज्यों में रोज 5 से 7 हजार मिल रहे थे.

कोरोना के नए मामले एक तिहाई रह गए, दिल्ली समेत 3 राज्यों से भी मिले सुखद संकेत
Coronavirus cases updates : कोरोना के सक्रिय मरीज 5 फीसदी से कम
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के नए मामलों (Coronavirus) की तादाद सितंबर के मुकाबले एक तिहाई से भी कम रह गई है. देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 31,118 नए मामले सामने आए. जबकि 16 सितंबर को देश में रिकॉर्ड 97,859 मरीज मिले थे. नए मरीजों में गिरावट दिखाती है कि त्योहारी और चुनावी दौर के बावजूद कोरोना के मामले काबू करने में कामयाबी मिली है. कोविड-19 के संक्रमण (Covid-19 Infection) में चिंता की वजह बने दिल्ली, केरल और महाराष्ट्र में भी रोज मिलने वाले मामले औसतन 50 फीसदी तक कम हुए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे अधिक 3837, दिल्ली (Delhi) में 3726  और केरल (Kerala)  में 3382 मामले आए. जबकि एक-दो हफ्ते पहले ही इन राज्यों में रोज 5 से 7 हजार मिल रहे थे.

यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला,दिल्ली में कोरोना के RT-PCR टेस्ट के दाम में दो तिहाई कटौती

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या पांच लाख से नीचे है. यह कुल संक्रमितों मरीजों का महज 4.60 प्रतिशत है. संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. फिलहाल 4,35,603 मरीज उपचाराधीन हैं. केरल, दिल्ली, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में सक्रिय मरीजों की संख्या घटी है. जबकि उत्तराखंड, गुजरात, असम और गोवा में बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 31,118 मामले देश भर में आए, जबकि 41,985 मरीज ठीक हो गए.

94 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए 
अब तक 88,89,585 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गई है. स्वस्थ मरीजों में से 76.82 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे. केरल में सबसे ज्यादा 6055 मरीज ठीक हो गए. दिल्ली में 5824 मरीज ठीक हो गए. संक्रमण के 77.79 प्रतिशत मामले 10  राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में मिले हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3837 मामले आए. दिल्ली में 3726 और केरल में 3382 मामले आए. पिछले 24 घंटे में 482 मरीजों की मौत हो गयी. इनमें से 81.12 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के थे.

दिल्ली में मौतों के आंकड़े चिंताजनक
दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटे मं 108 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में 80 और पश्चिम बंगाल में 48 और लोगों ने दम तोड़ दिया. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 94,62,809 हो गई है. संक्रमण के कारण 482 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,37,621 हो गई.

88 फीसदी लोग जिनकी पहचान में कम से कम एक लोग कोरोना संक्रमित
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com