मुंबई:
शाहीन धड़ा के पिता फारुख धड़ा को महाराष्ट्र पुलिस ने इस बात पर गिरफ्तार कर लिया कि उसने गुजरात में ज्यादा सुरक्षित होने की बात कही है। धड़ा की इस बात महाराष्ट्र की खराब कानून व्यवस्था और गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा गया। वहीं, फारुक धड़ा का कहना है कि उसकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया है।
बता दें कि ठाणे के पालघर में रहने वाली शाहीन धड़ा को पिछले महीने पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उसने मुंबई में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा के दिन मुंबई में बंद जैसे माहौल पर प्रश्न उठाया था।
आज की पुलिस कार्रवाई के बाद धड़ा का कहना है कि उसने ऐसा कभी नहीं कहा कि गुजरात की कानून व्यवस्था महाराष्ट्र से बेहतर है। उसका कहना है कि वह पालघर में कई दशकों से रह रहे हैं जहां, वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री के गुजरात में अल्पसंख्यकों के असुरक्षित महसूस करने वाले बयान को काटते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शाहीन धड़ा और परिवार ने गुजरात को महाराष्ट्र से बेहतर राज्य कहा है।
बता दें कि ठाणे के पालघर में रहने वाली शाहीन धड़ा को पिछले महीने पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उसने मुंबई में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अंतिम यात्रा के दिन मुंबई में बंद जैसे माहौल पर प्रश्न उठाया था।
आज की पुलिस कार्रवाई के बाद धड़ा का कहना है कि उसने ऐसा कभी नहीं कहा कि गुजरात की कानून व्यवस्था महाराष्ट्र से बेहतर है। उसका कहना है कि वह पालघर में कई दशकों से रह रहे हैं जहां, वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री के गुजरात में अल्पसंख्यकों के असुरक्षित महसूस करने वाले बयान को काटते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शाहीन धड़ा और परिवार ने गुजरात को महाराष्ट्र से बेहतर राज्य कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Facebook Arrest, Rinu Srinivasan, Section 66(A), Shaheen Dhada, फेसबुक कमेंट पर गिरफ्तारी, धारा 66 ए, Supreme Court On Section 66(A), धारा 66(ए) पर सुप्रीम कोर्ट, Shreya Singhal, श्रेया सिंघल, गुजरात चुनाव 2012, फारुख धड़ा, Farukh Dhada