
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कोलकाता:
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे जुड़ी कुछ फाइलें सार्वजनिक की हैं। इसके कुछ ही मिनट बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी को 'राष्ट्र नेता' का खिताब दिया जाना चाहिए। बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ''नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 'राष्ट्र नेता' का खिताब दिया जाना चाहिए। वह इस सम्मान के योग्य हैं।''
बनर्जी ने कहा, "नेताजी के जीवन के अंतिम दिनों से जुड़ा सच दस्तावेजों और सबूतों के साथ बाहर आना चाहिए।" बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के भविष्य युवाओं को सच्चाई बताएं।"
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को दिशा देने वालों में नेताजी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है और उन्होंने ब्रिटिश सरकार से लोहा लेने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना की थी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कभी महात्मा गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक रहे बोस के बारे में बताया जाता है कि उनका निधन 1945 में फॉरमोसा (अब ताइवान) में एक विमान दुर्घटना में हुआ था, जो अब भी एक रहस्य है।
#NetajiSubhasChandraBose must be given the title 'Leader of the Nation'. He deserves that honour
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 23, 2016
बनर्जी ने कहा, "नेताजी के जीवन के अंतिम दिनों से जुड़ा सच दस्तावेजों और सबूतों के साथ बाहर आना चाहिए।" बनर्जी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश के भविष्य युवाओं को सच्चाई बताएं।"
It is our responsibility towards the young & future generation to share with them the truth of #NetajiSubhasChandraBose
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 23, 2016
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को दिशा देने वालों में नेताजी का नाम प्रमुखता से लिया जाता है और उन्होंने ब्रिटिश सरकार से लोहा लेने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 'आजाद हिंद फौज' की स्थापना की थी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कभी महात्मा गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक रहे बोस के बारे में बताया जाता है कि उनका निधन 1945 में फॉरमोसा (अब ताइवान) में एक विमान दुर्घटना में हुआ था, जो अब भी एक रहस्य है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ममता बनर्जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पीएम नरेंद्र मोदी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्र नेता, West Bengal Chief Minister, Mamata Banerjee, Netaji Subhas Chandra Bose, Leader Of The Nation, PM Narendra Modi