विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2014

गृहमंत्री के अलर्ट से देशभर में मची अफरातफरी...

गृहमंत्री के अलर्ट से देशभर में मची अफरातफरी...
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का फाइल चित्र
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश को अलर्ट क्या किया, पूरे देश में अफरातफरी मच गई, और पुलिस के एक के बाद एक होक्स कॉल मिलने शुरू हो गए। इस अफवाहों के इस खेल में सोशल मीडिया के औजारों का काफी इस्तेमाल हो रहा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीटीवी को बताया, "सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जिसमें सब तरह के विशेषज्ञ होंगे... यह ज़रूरी भी है, क्योंकि इसी मीडिया के जरिये अफवाहें फैलाई जाती हैं..." राजनाथ सिंह ने बताया, NTRO से लेकर आईबी और हर तरह की तकनीकी जानकारी रखने वालो से इसमें मदद ली जा रही है।

बताया गया है कि मोबाइल एप्लिकेशन 'व्हॉट्सऐप' पर अफवाह फैलाने वाले इन लोगों की खास नजर है, और गृह मंत्रालय के अलर्ट के बाद 'व्हॉट्सऐप' पर ही बाकायदा ऐसे मैसेज धड़ल्ले से भेजे जा रहे हैं, जिनमें स्कूलों और मॉल्स को खतरे में बताया जा रहा है। ऊपर से तुर्रा यह है कि हवाला गृह मंत्रालय के अलर्ट का ही दिया जा रहा है कि अगला टारगेट कौन-सा शहर है।

गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे अलर्ट से डरने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें सिर्फ चौकन्ना रहने की ज़रूरत है, घबराने की नहीं..."

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को गुड़गांव में एक मॉल में बम की खबर मिली तो दिल्ली में भी एक बाजार से बम की अफवाह प्राप्त हुई। इस पर दिल्ली के पुलिस कमिशर बीएस बस्सी ने कहा है कि पुलिस को टेरर हेल्पलाइन (1090) पर कोई भी जानकारी दे सकता है, और हम हर जानकारी पर कार्रवाई करते हैं, भले ही जानकारी सही हो या अफवाह..." दरअसल, पिछले दो दिनों में इस तरह की कई अफवाहें साने आई हैं। गुड़गांव पुलिस को गुरुवार सुबह भी 60 जगह बम रखे होने की ख़बर मिली थी।

इस बीच, जम्मू से पंजाब आ रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की ख़बर के बाद उसे भी पठानकोट स्टेशन पर रोककर तलाशी लेनी पड़ी। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी राजेंद्रा ने बताया, "गाड़ी जम्मू से निकल चुकी थी, इसलिए हमने पंजाब पुलिस को सूचना देकर गाड़ी की चेकिंग करवाई..."

जाहिर है, इसके पीछे कुछ शरारती तत्व हैं। इनमें से कुछ गिरफ्तार भी हो जाते हैं। बेंगलुरू की पुलिस लोगों को एसएमएस भेजकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दे रही है, क्योंकि पुलिस के लिए अफवाहें दोहरी चुनौती होती हैं। एक तरफ अफवाहें फैलने से रोकना उनका काम है, और दूसरी तरफ जनता को भरोसा दिलाना भी उन्हीं की ज़िम्मेदारी है कि वे लोग सुरक्षित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, बम की अफवाह, दिल्ली पुलिस, गृहमंत्री का अलर्ट, Home Minister, Rajnath Singh, Hoax Calls, Bomb Hoax Call, Delhi Police