
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्र सरकार ने 24 मई को NEET पर एक अध्यादेश जारी किया था
अध्यादेश को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है
सुप्रीम कोर्ट ने 28 अप्रैल को अहम फैसले में NEET लागू किया था
सुप्रीम कोर्ट के सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इसी साल से NEET लागू करने के फैसले के बाद केंद्र सरकार ने 24 मई को एक अध्यादेश जारी किया था और इसके जरिए राज्य सरकारों को अपने कॉलेजों में इस साल के लिए NEET से छूट दे दी थी। इसी अध्यादेश को असंवैधानिक करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है।
याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती, इसलिए अध्यादेश को रद्द किया जाए। साथ ही याचिका में देशभर में सेंट्रल काउंसलिंग की व्यवस्था करने की मांग भी की गई है। दरअसल 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए NEET को लागू कर दिया था और इसके बाद राज्यों और प्राइवेट कालेजों की पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नीट अध्यादेश, नीट, सुप्रीम कोर्ट, मेडिकल दाखिला, मेडिकल एंट्रेंस, मेडिकल एंट्रेस टेस्ट, NEET Ordinance, NEET, Supreme Court On NEET, Medical Entrance, Medical Entrance Test, Common Medical Entrance