विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2011

भाजपा कार्यकर्ताओं का रामगोपाल के घर पर हंगामा

मुंबई: नीरज ग्रोवर हत्याकांड में सज़ा काटकर निकली मारिया सुसाईराज को फिल्म या टीवी में रोल नहीं दे सकते। ये कहते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। अंधेरी लोखंडवाला के इस दफ्तर पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पहले से तैनात थी। नारे लगाते और हंगामा करते क़रीब बीस प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। रामगोपाल वर्मा ख़ुद भी इस सिलसिले में मामला दर्ज कराने वरसोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे। मारिया की रिहाई के बाद राम गोपाल वर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर लिखा था, 'वो मारिया को अपनी अगली फिल्म में रोल का ऑफर करेंगे'। इसका शिवसेना-एमएनएस और बीजेपी विरोध कर रही हैं। रामू के घर के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। भारतीय युवा मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि जब तक रामू माफ़ी नहीं मांगेगे वो विरोध करते रहेंगे। उनका कहना है कि रामगोपाल वर्मा का मारिया को फिल्म में लेने की बात कहना गलत है। जब तक वो माफी नहीं मांगते हम उसकी कोई फिल्म चलने नहीं देंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com