पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में हड़कंप मचा रहे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने आखिरकार भारत में भी दस्तक दे ही दी. कर्नाटक में इसके दो मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. दोनों में से एक मरीज की उम्र 66 साल है जबकि दूसरे की 46 साल. दोनों में ही फिलहाल कोई गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे.
केंद्र सरकार की जानकारी से जुड़ी 5 बातें
ये मामले दो विदेशी नागरिकों में मिले हैं जो 11 और 20 नवंबर को बेंगलुरू आए थे.
10 यात्रियों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. 1 दिसंबर की मध्यरात्रि से लेकर आज सुबह 8 बजे तक 7976 यात्रियों के RT-PCR टेस्ट हुए हैं.
ये मामले सामने आने के बाद सरकार ने कहा है कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन जागरुकता जरूर है. लोग कोविड उचित व्यवहार जारी रखें और भीड़भाड़ से बचें.
सरकार ने कहा कि इस वेरिएंट के गंभीर मामले दुनियाभर में कहीं भी अब तक सामने नहीं आए हैं.
दुनिया भर के 29 देशों में सार्स CoV-2 के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 373 मामले अब तक सामने आए हैं. भारत हालात पर नजर बनाए हुए हैं.