विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2016

देशभर में विकसित किए गए आधुनिक सुविधाओं से लैस 1000 'आदर्श' रेलवे स्टेशन

देशभर में विकसित किए गए आधुनिक सुविधाओं से लैस 1000 'आदर्श' रेलवे स्टेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि देश में करीब 1000 रेलवे स्टेशनों का विकास 'आदर्श' स्टेशन के रूप में किया गया है, जहां स्वच्छ पेयजल, शौचालय, भोजनालय, वेटिंग रूम जैसी सुविधाएं तैयार की गई हैं।

लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने कहा, 'आदर्श रेलवे स्टेशनों के विकास का कार्य 2009-10 में शुरू किया गया था। आदर्श रेलवे स्टेशन योजना के तहत 1052 की पहचान की गई थी, जिसमें 2014-15 तक 946 स्टेशनों का विकास कर दिया गया है।

प्रभु ने कहा कि आदर्श स्टेशनों पर सुविधाओं के विकास का विषय की समीक्षा सतत प्रकिया है और इसकी नियमित रूप से निगरानी की जाती है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रेल मंत्री सुरेश प्रभु, आदर्श स्टेशन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, भोजनालय, वेटिंग रूम, Railway Station, Adarsh Stations, Suresh Prabhu, Railway Budget, Toilet, Drinking Water, Waiting Room
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com