विज्ञापन
This Article is From May 25, 2018

NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को दी जा रही है जान से मारने की धमकी

जिस वक्त देशभर में 'असहिष्णुता' और 'बोलने की आज़ादी पर खतरे' को लेकर बहस जारी है, उसी बीच एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

NDTV के पत्रकार रवीश कुमार को दी जा रही है जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली: जिस वक्त देशभर में 'असहिष्णुता' और 'बोलने की आज़ादी पर खतरे' को लेकर बहस जारी है, उसी बीच एनडीटीवी के पत्रकार रवीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है. उन्हें पहले भी कई बार ऐसी धमकी मिलती रही है. 

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक सनकी युवक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्हें कई बार व्हाट्सऐप और फेसबुक भी जान की धमकी मिल चुकी है. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी होता रहा है.  

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद रवीश कुमार के ही एक बयान को गलत तरीके से वायरल किया गया था. उन्हें जगह-जगह से तरह-तरह के शब्दों, वाक्यों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई.

लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों पर रवीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह 25-26 अप्रैल के बाद की बात है. ऑफिस नहीं आ रहा था. लेकिन अचानक मेरे फोन पर कई फोन आने लगे. एक नंबर को ब्लॉक करता तो दूसरे नंबर से आने लगता और सबकी भाषा इतनी खराब है. ये सब लोग एक खास तरह के विचारधारा से इंस्पायर्ड लोग हैं. ये लोग इस विचारधारा से इतने ज्यादा मोटिवेटेड हो गए हैं कि खुल के मारने की बात कर रहे हैं. ये लोग खुल के बोल रहे थे कि तुमको खींच के मार देंगे. 15-20 मिनट तक ये लोग लगातार गालियां देते रहते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com