न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स (एनटी अवॉर्ड्स) की शाम एनडीटीवी के नाम रही। बेस्ट न्यूज एंकर से लेकर बेस्ट न्यूज रिपोर्टर तक, बेस्ट मोबाइल ऐप से लेकर गेम चेंजर 2013 तक हर अवॉर्ड एनडीटीवी के नाम रहा। कुल मिलाकर एनडीटीवी की झोली में 23 अवॉर्ड आए।
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रवीश कुमार को प्राइम टाइम के लिए एनटी अवॉर्ड मिला। अरविंद केजरीवाल के साथ उनके सफर 'मैं अरविंद केजरीवाल' को करेंट अफेयर्स स्पेशल कैटेगरी में सबसे शानदार कार्यक्रम माना गया।
रात 9 बजे आने वाले रवीश कुमार के प्रोग्राम प्राइम टाइम को न्यूज डिबेट के लिए और हम लोग को बेस्ट एंटरटेनमेंट टॉक शो के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। एनटी अवॉर्ड्स समारोह में शरद शर्मा के 'वोट का खोट' से एनडीटीवी को अवॉर्ड मिलने का जो सिलसिला शुरू हुआ, तो देर तक चलता ही रहा।
'वोट का खोट' को बेस्ट इंवेस्टिगेटिव प्रोग्राम चुना गया। कारों और बाइक्स पर क्रांति संभव के 'रफ्तार' को बेस्ट ऑटो शो चुना गया है। सामाजिक और पर्यावरण जागरुकता से जुड़े दो अवॉर्ड भी एनडीटीवी की झोली में आए हैं। उत्तराखंड त्रासदी पर सुशील बहुगुणा के 'हिमालय सा दर्द' को हिन्दी में और 'वी द पीपुल' को अंग्रेजी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम माना गया। 'वी द पीपुल' को अंग्रेजी में बेस्ट टॉक शो भी माना गया है।
सॉल्यूशंस ग्लोबल समिट को किसी न्यूज चैनल की सबसे बेहतर लाइव पहल के तौर पर एनटी अवॉर्ड मिला है। 'स्पोर्ट्स टॉप 10' को बेस्ट स्पोर्ट्स शो माना गया। इयरइंडर 2013 को इंग्लिश सो पैकेजिंग एनडीटीवी 24x7 को स्पोर्ट्स स्पेशल के लिए एनटी अवॉर्ड मिला है। साथ ही अंग्रेजी चैनलों की कैटेगरी में ग्राफिक्स के सबसे शानदार इस्तेमाल के लिए एनडीटीवी 24x7 को अवॉर्ड दिया गया है।
एनडीटीवी के मोबाइल ऐप को बेस्ट मोबाइल ऐप चुना गया, जबकि सबसे चर्चित सोशल मीडिया न्यूज ब्रैंड और
गेम चेंजर 2013 भी एनडीटीवी नेटवर्क के हिस्से आया है। शरद शर्मा को बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर, हिन्दी) और सिद्धार्थ पांडे बेस्ट रिपोर्टर, इंग्लिश चुने गए।
अवॉर्ड्स की सूची
रवीश कुमार - बेस्ट टीवी न्यूज एंकर, हिन्दी
बरखा दत्त - बेस्ट टीवी न्यूज एंकर, हिन्दी
अफशा अंजुम - बेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज शो प्रेजेंटर
शरद शर्मा - बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर, हिन्दी
सिद्धार्थ पांडे - बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टर, इंग्लिश
मोस्ट पोपुलर सोशल मीडिया टीवी न्यूज ब्रांड
सोशल कंट्रीब्यूशन बाइ ए न्यूज नेटवर्क
मोबाइल एप्लिकेशन बाइ ए न्यूज चैनल
एनडीटीवी 24X7- बेस्ट यूज ऑफ ग्राफिक्स, इंग्लिश न्यूज चैनल
इयरइंडर 2013- बेस्ट शो पैकेजिंग, इंग्लिश
प्राइम टाइम - बेस्ट न्यूज डिबेट शो
एनडीटीवी 24X7- बेस्ट स्पोर्ट्स स्पेशल
स्पोर्ट्स टॉप 10 - बेस्ट स्पोर्ट्स शो
अरविंद के साथ सफर में - (प्राइम टाइम) - बेस्ट करेंट अफेयर्स स्पेशल
सॉल्यूशंस - ग्लोबल समिट : न्यूज चैनल की सबसे बेहतर लाइव पहल
वी द पीपुल - सामाजिक / पर्यावरण जागरुकता, इंग्लिश
हिमालय सा दर्द - सामाजिक / पर्यावरण जागरुकता, हिन्दी
बिजनेस स्पेशल - राइज एंड फॉल ऑफ इंडियन इकोनॉमी
वी द पीपुल- टॉक शो
हमलोग - (मालिनी अवस्थी) इंटरटेनमेंट टॉक शो
गेम चेंजर 2013- एनडीटीवी नेटवर्क
रफ्तार - बेस्ट ऑटो शो
वोट का खोट - इंवेस्टिगेटिव प्रोग्राम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं