विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2013

एनटी अवार्ड में छाया एनडीटीवी, बरखा दत्त रहीं 'बेस्ट टीवी न्यूज़ एंकर'

एनटी अवार्ड में छाया एनडीटीवी, बरखा दत्त रहीं 'बेस्ट टीवी न्यूज़ एंकर'
नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को एनटी अवॉर्ड्स का ऐलान किया गया। इस मौके पर एनडीटीवी को कई कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं।

इनमें बेस्ट इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट का अवॉर्ड सुनील सिंह की रिपोर्ट 'बांग्लादेश कनेक्शन’ को मिला है। अफ़शां अंजुम को बेस्ट न्यूज़ स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और शरद शर्मा को बेस्ट रिपोर्टर का अवॉर्ड मिला।

एनडीटीवी ग्रुप एडिटर बरखा दत्त को बेस्ट टीवी न्यूज़ ऐंकर का अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट इंग्लिश स्पोर्ट्स प्रेजेंटर निखिल नाज़ और सोनल मेहरोत्रा को बेस्ट युवा टीवी पत्रकार का अवॉर्ड मिला।

इनके अलावा बेस्ट एंटरटेनमेंट फीचर के लिए 'जय जवान' को चुना गया। साथ ही 'वतन के रखवाले' को बेस्ट शो पैकेजिंग का अवॉर्ड मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनटी अवार्ड, NT Awards, एनडीटीवी, NDTV, बरखा दत्त, Barkha Dutt, बेस्ट टीवी न्यूज़ एंकर अवार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com