विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2022

एनडीटीवी स्पेशल एनालिसिस : एक राज्य से दूसरा राज्य,  कांग्रेस के नुकसान का पैमाना 

उत्तराखंड-जहां कांग्रेस को सत्ता में वापसी की सबसे ज्यादा उम्मीद थी या कांटे की टक्कर की आस थी, वो एकमात्र राज्य रहा, जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत पिछली बार से बढ़ा है. 

एनडीटीवी स्पेशल एनालिसिस : एक राज्य से दूसरा राज्य,  कांग्रेस के नुकसान का पैमाना 
Congress के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन का आकलन
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. इस हार से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के आगे के रास्ते के लिए तमाम सवाल खड़े हो गए हैं. कांग्रेस न केवल यूपी समेत चार राज्यों में सत्ता में वापसी में नाकाम रही, बल्कि पंजाब में भी उसने बुरी तरह सत्ता गंवा दी. पंजाब उन चुनिंदा राज्यों में हैं, जहां कांग्रेस की अपनी सरकार थी, लेकिन उसके खिलाफ 15 फीसदी ज्यादा वोट पड़ा.

71efnhu8

आम आदमी पार्टी ने यहां सबका सूपड़ा साफ कर दिया. आप का वोट प्रतिशत 19 पीसदी बढ़ गया. बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी दो फीसदी का बदलाव देखा गया. 

4evu5sc8

asjj9gvo


गोवा विधानसभा चुनाव भी कांग्रेस के लिए भयावह रहा. वहां उसका वोट प्रतिशत छह फीसदी तक लुढ़क गया. 

crpmu7vg

किसी अन्य पार्टी के वोट बैंक में विधानसभा चुनाव में इतनी ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई

gpsdgs4o

गोवा में सबसे बेहतर प्रदर्शन रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी में देखा गया. इस नवगठित पार्टी के वोट में दस फीसदी की वृद्धि देखी गई. उसने आम आदमी पार्टी, टीएमसी और महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी को भी पीछे छोड़ दिया.

45o9rl68

उत्तर प्रदेश की बात करें तो राजनीति के हिसाब से सबसे महत्वपूर्ण इस राज्यमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का हाईवोल्टेज कंपनी कुछ कमाल नहीं कर पाया. लड़की हूं लड़ सकती हूं का कंपेन भी छाप नहीं छोड़ पाया. 

2upkgoj8

इसके उलट कांग्रेस का वोट प्रतिशत चार फीसदी लुढ़क गया. मायावती की बहुजन समाज पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और उनके वोट बैंक में 9 फीसदी की गिरावट आई

b1fv2llo

समाजवादी पार्टी को अलग रखें तो अन्य विपक्षी दलों (बीएसपी, कांग्रेस व अन्य) का वोट 16 फीसदी गया. इसमें तीन फीसदी वोट बीजेपी और 13 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पक्ष में गया.

tqpgk5io


उत्तराखंड(Uttarakhand) -जहां कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की उम्मीदें संजोई थीं, या कांटे की टक्कर थी, वो एकमात्र राज्य रहा जहां कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोट मिले

ado6dong


पार्टी यहां वोट प्रतिशत में इजाफे के मामले में सबसे ज्यादा फायदे में रही. उसके वोट प्रतिशत में पांच फीसदी का फायदा रहा. जबकि बीजेपी का वोट दो फीसदी बढ़ा. मगर कांग्रेस बीजेपी को हटाकर सत्ता में नहीं आ सकी. वो अभी भी राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. 

j9mmuaeg

1dm525sg

मणिपुर (Manipur)में भी विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए कहर ढाने वाला रहा. कांग्रेस के वोट शेयर में यहां 19 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई. इससे पार्टी यहां 2017 के मुकाबले आधी सीटों पर सिमट गई. 
ei4t6soo

tf5lu0lg
ih70mbmo

मगर मणिपुर में कांग्रेस के वोट बैंक में आई बड़ी कमी बीजेपी के पक्ष में नहीं गई. बल्कि अन्य विपक्षी दलों के खाते में यह वोट गया. इसमें से 12 फीसदी एनपीपी और 11 फीसदी जेडीयू के पक्ष में गया. जेडीयू मणिपुर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com