आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक केमिकल फैक्टरी में दोबारा गैस लीक होने की बात को एनडीआरएफ ने अफवाह बताया है. विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वहां पर दमकल विभाग की गाड़ियां एहतियातन भेजी गई हैं और सुरक्षा के चलते कई और लोगों को निकाला गया है. दरअसल रात में जब दमकल की कई और गाड़ियां फैक्टरी की ओर जाते लोगों ने देखा तो अफवाह उड़ी की शायद फिर से गैस लीक होने लगी है.
आपको बता दें कि केमिकल प्लांट में गैस लीक की दुर्घटना के बाद अब इस मामले में सुरक्षा मानकों को लेकर जांच किए जाने की मांग की जा रही है. साथ ही इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस केमिकल यूनिट को दोबारा शुरू किए जाने से पहले एहतियात बरती गई थी. गैस लीक की इस दुर्घटना में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और एक हजार लोग इससे बीमार पड़ चुके हैं. इस केमिकल दुर्घटना के चलते 200 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने कहा कि एलजी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन को बताना होगा कि यह गैस लीक की दुर्घटना कैसे हुई और किस तरह के मानकों का पालन किया गया था. जिन लोगों ने मानकों का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं