विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

कोयला घोटाले पर राजग के घटक दल एकजुट : शरद यादव

कोयला घोटाले पर राजग के घटक दल एकजुट : शरद यादव
नई दिल्ली: जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के विरोध को लेकर उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है।

भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के संयोजक यादव ने गठबंधन की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि वे 'एकजुट' हैं।

भाजपा नेताओं रविशंकर प्रसाद तथा गोपीनाथ मुंडे के साथ यादव ने कहा, "कोयला घोटाले पर गठबंधन एकजुट है। हमारी तीन मांगें हैं- प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए, स्वतंत्र जांच होनी चाहिए और कोयला ब्लॉक का आवंटन रद्द होना चाहिए।"

यह पूछे जाने पर कि क्या जद (यु) इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की भाजपा की मांग का समर्थन करता है, यादव ने कहा, "हमने कहा है कि उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमने तहलका पर इस्तीफे दिए थे।"

उल्लेखनीय है कि तहलका पोर्टल के वर्ष 2001 में किए गए स्टिंग ऑपरेशन से रक्षा मंत्रालय में रिश्वत का खुलासा हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नाडीज को इस्तीफा देना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sharad Yadav On Coal Issue, कोयला मुद्दे पर शरद यादव, Sharad Yadav On NDA, एनडीए पर शरद यादव