विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2019

मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट मीटिंग में फैसला: पूर्व सैनिकों की हेल्थ सुरक्षा का बढ़ाया दायरा, दिल्ली मेट्रो और शुगर मिलों को भी सौगात

मोदी सरकार के इस कार्यकाल की आज आखिरी कैबिनेट मीटिंग हुई. प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई.

मोदी कैबिनेट की आखिर कैबिनेट बैठक

नई दिल्ली:

मोदी सरकार के इस कार्यकाल की आज यानी गुरुवार को आखिरी कैबिनेट मीटिंग प्रधानमंत्री आवास पर हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. एनडीए सरकार के आखिरी कैबिनेट मीटिंग में 200 प्वाइंट रोस्टर पर अध्यादेश को मंजूरी मिल गई. मोदी सरकार के आखिरी कैबिनेट मीटिंग को ब्रीफ करने के लिए केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद मीडिया के सामने आए. इस दौरान कैबिनेट की ब्रीफिंग में अरुण जेटली ने कहा कि अब पूर्व सैनिकों की हेल्थ सुरक्षा का दायरा बढ़ाने का फैसला किया गया है. शुगर सेक्टर के लिए सरकार ने शुगर मिल्स को एडिशनल फंड की सुविधा दी है. 3300 करोड़ के करीब फंड की सुविधा मिलेगी.

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

अरुण जेटली ने कहा कि देश भर में कई राज्य सरकारों के पास एयर स्ट्रिप्स है, मगर एयर पोर्ट नहीं है, कई जगह सिविल एन्क्लेव हैं, हेलीपैड हैं, इसका विस्तार करना है. इसमें साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस काम के लिए मार्च 2020 तक समयसीमा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा ऊर्जा सेक्टर की दिशा में  काम के लिए  पॉलिसी बननी थी, जीओएम की जो सिफारिश सामने आई थी, उसे मीटिंग में अप्रूव्ड कर दिया गया. 

चुनाव से पहले पटनावासियों को मेट्रो की सौगात, मोदी कैबिनेट ने दी निर्माण को मंजूरी

अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने हवाई सुविधाओं के लिए 4500 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. इतना ही नहीं, सरकार ने पूर्व सैनिकों को भी बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पूर्व सैनिकों की हेल्थ सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है. इससे 45 हजार पूर्व जवानों को लाभ मिलेगा. 

तीन तलाक अध्यादेश फिर जारी करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, 22 जनवरी को खत्म हो रही थी मियाद

अरुण जेटली ने कहा कि कैबिनेट ने मुंबई शहरी परिवहन परियोजना चरण 3 A के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इसे 54,777 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक और विस्तारित किया जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि आर्म्ड फोर्स की एक्स सर्विसमैन हेल्थ सर्विस सभी को मिलेगी. वहीं, आर्थिक मामलों की समिति ने थर्मल पावर प्रॉजेक्ट्स से जुड़े मुद्दे पर मंत्रियों के समूह द्वारा की गई सिफारिशों को मंजूरी दी.

अरुण जेटली ने कहा कि कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 4 के तहत एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 3 नई लाइनें बनाई जाएंगी. इसमें एयरो सिटी से तुगलकाबाद और आरके आश्रम से जनकपुरी शामिल हैं. इसमें 24 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. कुल दूरी 66.93 किमी होगी. 

केंद्रीय कैबिनेट से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण के लिए 200-सूत्री रोस्टर सिस्टम को बहाल करने वाले अध्यादेश को मंज़ूरी दे दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com