
धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षीतिज रवि को पेश होने के लिए NCB ने समन भेजा है
मुंबई:
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बृहस्पतिवार को धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षीतिज रवि को पेश होने के लिए समन भेजा.एनसीबी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित मादक पदार्थ के कोण की जांच कर रही है. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक फिल्मकार करण जौहर हैं. अधिकारी ने बताया कि रवि को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि जांच के दौरान रवि का नाम सामने आया है.
एनसीबी इस मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित अन्य को गिरफ्तार कर चुकी है और अपनी जांच का दायर बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित कारोबार तक विस्तारित किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं